भोपाल।। 1 जनवरी नए साल की शुरुआत रात से ही हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले यात्रियों को शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में नया परिवर्तन देखने को मिलेगा। रेलवे ने इसे यादगार बनाने का फैसला किया है। पहला तो रेलवे ने ट्रेन के टाइम शेड्यूल को चेंज किया है। दूसरा दशकों पुराने आईसीएफ कोच को बदलने का फैसला किया है। साल के परिवर्तित समय और एलएचबी के साथ हजारों यात्री शान-ए- भोपाल से सफर करेंगे।
इस बदलाव की खास बात यह है कि 9 बजे हबीबगंज से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 02155- 02156 हबीबगंज से अपने नए समय रात 11.40 पर निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। 1 जनवरी 2021 में दशकों पुराने आईसीएफ कोच को रेलवे बदल देगा और हाई एडवांस और सेफ्टी वाले कोच एलएचबी को लगाया जाएगा। इन कोच की खासियत है कि कभी दुर्घटना होने पर कैजुअल्टी प्रतिशत जीरो होता है। इससे यात्रियों की 100 प्रतिशत की सुरक्षा होती है। रेलवे के अफसरों ने बताया कि शान- ए- भोपाल ट्रेन पहचान के तौर पर जानी जाती है। इसलिए खास दिन पर यात्रियों को विशेष सुविधा देने का फैसला किया गया है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे हेड क्वार्टर ने भी आदेश जारी कर दिया है।
24 से 22 हो जाएगी कोच की संख्या मगर फिर भी बढ़ेगी सीट
– अधिकारियों ने बताया कि अभी शान-ए-भोपाल में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई द्वारा तैयार किए गए कोच के माध्यम से ट्रेन चलाई जा रही है। 1 जनवरी को कपूरथला से बने जर्मन कंपनी लिंक हाफ मैन बुश (एलएचबी) तकनीक से तैयार किए 22 कोच भोपाल एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। खास बात यह है कि एलएचबी कोच यात्रियों के लिए सफर करने में सुविधाजनक होंगे। इसके अलावा दर्जनों अतिरिक्त भी बढ़ेगी। जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट भी मिल सकेगी।
कोच कंपोजिशन – भोपाल एक्सप्रेस में एक प्रथम श्रेणी एसी और दो द्वितीय श्रेणी के एलएचबी एसी कोच लगाए जाएंगे। 5 तृतीय श्रेणी और 10 स्लीपर कोच भी होंगे। दो एसएलआर (पार्सल के लिए) लगेंगे। कुल मिलाकर 22 कोच के साथ भोपाल एक्सप्रेस रवाना होगी।
भोपाल एक्सप्रेस का नया टाइम-टेबल
ट्रेन 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन सुपरकफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल एक जनवरी से हबीबगंज स्टेशन से रात 10.40 बजे चलकर, 10.52 बजे भोपाल, 11.33 बजे विदिशा, रात 12.02 बजे गंजबासौदा, रात 12.45 बजे बीना पहुँचकर और सुबह 8.00 बजे हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुचेगी।
– ट्रेन 02156 हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दो जनवरी से हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन से रात 8.40 बजे चलकर, अगले दिन तड़के 03.50 बजे बीना, तड़के 04.24 बजे गंजबासौदा, तड़के 04.53 बजे विदिशा, सुबह 05.40 बजे भोपाल और सुबह 06.20 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुचेगी।