भोपाल।। भोपाल मंडल के ग्वालियर-शिवपुरी रेल खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई. लाइन, सम्बद्ध उपकरण, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा एवं बेहतर रख रखाव के संबंध में अधिकारियो से चर्चा की।
इसके साथ ही इस खंड पर स्थित पनिहार, मोहाना, घाटीगाँव, शिवपुरी स्टेशन का निरीक्षण कर वहाँ पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा चल रहे विकास कार्यों एवं उनकी प्रगति के सम्बंध में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में कुछ नये आवास बनाये गये हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, ऊर्जा संरक्षण हेतु सभी आवासों में LED का उपयोग किया गया है। पुराने आवासों में भी व्यापक सुधार कार्य वहाँ निवासरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के इच्छानुरूप चल रहा है। शिवपुरी स्टेशन को नवीन सुसज्जित किया जा रहा है, जो स्टेशन के अग्र भाग को खूबसूरती प्रदान करेगा। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में भी सुधार लाया जा रहा है।
स्वास्थ्य सुविधाओं और कर्मचारियों के परिजनों से की मुलाकात
- स्टेशन पर रेलवे चिकित्सक से स्थानीय कर्मचारियों के स्वास्थ और सकुशलता के बारे में चर्चा की। रेलवे कालोनियों का निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक ने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से मिलकर कालोनी में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बन्धी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के उचित निर्देश दिये।उन्होंने कर्मचारी आवासों में ज़रूरी मरम्मत एवं सुधार को गति देने के निर्देश दिये।
डीआरएम ने साथ मौजूद रहे सभी अफसर
- निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (समन्वय) श्री मातादीन पठैरिया, वरिष्ठ मण्डल विद्दुत इंजीनियर (सामान्य) श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(टीआरडी) श्री दिलीप कुमार मीणा , मण्डल इंजीनियर (पश्चिम) श्री रोहित राजपूत एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद थे।